दिगंबर जैन मंदिर शेरपुर का वार्षिकोत्सव मनाया


सवाई माधोपुर 23 सितम्बर। सकल दिगंबर जैन समाज की ओर से मुनि नीरज सागर व निर्मद सागर के सान्निध्य एंव दिगंबर जैन आदिनाथ अतिशय क्षेत्र मंदिर प्रबंध समिति शेरपुर के संयोजन में बनखंडी बाबा मंदिर षेरपुर का वार्षिकोत्सव सोमवार को विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ धूम-धाम से मनाया गया।
प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि दोपहर में पं.आशीष जैन शास्त्री के निर्देशन में भक्तामर मंडल विधान की भक्ति पूर्वक पूजन कर मंडल पर श्रीफलयुक्त 48अर्घ्य समर्पित किए। कलश यात्रा के बाद मुनि निर्मद सागर महाराज के मंत्रोच्चारण के बीच जिनेंद्र भगवान का कलशाभिषेक व शांतीधारा की गई।
वहीं इस मौके पर ने मुनि नीरज सागर महाराज ने कहा कि व्यक्ति को अंतर्मुखी बनना चाहिए। व्यक्ति स्वयं के पुण्य- पाप कर्म के उदय से सुखी व दुखी होता है। पर निमित्त को दोषी नहीं ठहराना चाहिए। इसी प्रकार मुनि निर्मद सागर महाराज ने कहा कि धर्म सम्बल प्रदान करता है। उन्होंने कुसंगति, स्वार्थी व परनिंदा से बचने पर जोर दिया। इस अवसर पर स्थानीय, आस-पास व दूर-दराज इलाकों के श्रद्धालु शामिल रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now