सर्वतो भद्र विधान मैं आचार्य विद्यासागर जी का पधरोहण बड़े के साथ मनाया

Support us By Sharing

नोगामा|सर्वतोभद्र विधान आपके आठवें दिन आज प्रातः आदिनाथ मंदिर समवशरण मंदिर मैं विशेष शांति धारा अभिषेक के बाद ले सर्वतो भद्र विधान पंडाल में विराजमान का का अभिषेक शांति धारा परम पूज्य पवित्र माताजी के सानिध्य में करने का प्रथम सौभाग्य पंचोरी जयेश कन्हैयालाल नानावटी श्रीपाल बदामीलल एवं सोधर्म इंद्र कुबेर इंद्र ईशान इंद्र भरत चक्रवर्ती के द्वारा अभिषेक किया गया ब्रह्मचर्य अनिल भैया पंडित रमेश चंद्र गांधी वीना दीदी प्रियंका दीदी के सानिध्य में नंदीश्वर नव देवता पूजन के सर्वतो भद्र विधान बड़े भक्ति भाव से गीतकार राजेश जैन के मधुर स्वर लहरों गरबा नृत्य करते हुए विधान के अग चढ़ाऐ आज आचार्य विद्यासागर जी महाराज पधरोहण के उपलक्ष में महिला मंडल बालिका मंडल नव देवताओं द्वारा अष्ट द्रव्य के थाल सजाकर बड़े भक्ति भाव से पूजन की गई इस अवसर पर पवित्रमति माताजी ने अपने मंगल प्रवचन में कहा कि आज गुरुवार की महिमा है की संपूर्ण भारत वर्ष में गौशालाएं प्रतिभास्थली भाग्ययोदय गुरुवार की देन है आज ऐसा शुभ अवसर है कि हमको उनका पधरोहण समारोह मनाने का अवसर मिल रहा है दोपहर में नंदीश्वर विधान के बाद शाम को महा आरती करने का सौभाग्य पिंडारमिया प्रतीक रमलाल कचराजी को प्राप्त हुआ आज उनके घर से बैंड बाजो के साथ घोड़ा बग्गी मैं बैठकर आरती के थाल सजा कर पंडाल पहुंचे जहां बड़े भक्ति भाव से उपस्थित सभी भक्तों ने आरती की ब्रह्मचारी अनिल भैया का आचार्य गुरुवर विद्यासागर जी के जीवनी पर मंगल प्रवचन हुआ प्रश्न मंच द्वारा विजेताओं को पुरस्कार दिया गया। इस अवसर चातुर्मास मास समिति अध्यक्ष निलेश जैन राजेंद्र गांधी ने बताया कि 18 नवंबर प्रातः बड़ोदिया नगर में विराजमान माताजी का मंगल प्रवेश नौगामा नगर में होगा को दोपहर में पीछी एवं सम्मान समारोह परिवर्तन का कार्यक्रम होगा एवं दिनांक 19 नवंबर को विश्व शांति महायज्ञ एवं विशाल शोभा यात्रा एवं मंगल कलश प्राप्त करने वाले स्थापना करने वाले धर्म प्रेमी बंधुओ घर मंत्र उच्चारण के साथ मंगल कलश स्थापित किए जाएंगे उक्त जानकारी जैन समाज प्रवक्ता सुरेश चंद्र गांधी द्वारा दी गई।


Support us By Sharing