भगवान पदमप्रभु का जन्म व तप कल्याणक एवं भगवान महावीर का योग निवृत्ति दिवस मनाया
सवाई माधोपुर 11 नवम्बर। आर्यिका विकक्षाश्री माताजी ससंघ के सान्निध्य में सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा शनिवार को छटवें तीर्थंकर भगवान पदमप्रभु का जन्म व तप कल्याणक एवं चैबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर का योग निवृत्ति दिवस धर्म आराधना पूर्वक मनाया।
समाज के प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि अहिंसा सर्किल आलनपुर स्थित दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र चमत्कारजी मंदिर में पंडित आशीष जैन शास्त्री के निर्देशन में मूलनायक भगवान पदमप्रभु का अभिषेक कर विश्व की सुख-समृद्धि के लिए शांतिधारा की। इसके उपरांत चमत्कार मंदिर प्रबंध समिति सदस्य डॉ.शिखर चंद जैन के संयोजन में जन्म व तप कल्याणकों के अर्घ्य समर्पित किए।
इस मौके पर आर्यिका विकक्षाश्री माता ने भगवान महावीर के योग निवृत्ति दिवस (अंतिम देशना दिवस) पर प्रकाश डाला और आत्म ध्यान में लीन होने का संदेश दिया। साथ ही पर्यावरण दूषित होने से बचाने व प्राणियों के प्रति दया भाव रखते हुए अहिंसा, प्रेम व ज्ञान की दीपावली मनाने के लिए लोगो को प्रेरित किया।
इस दौरान आर्यिका ज्ञाताश्री, ज्ञायकश्री, ज्ञप्तज्ञश्री व ब्रह्मचारिणी दीदी रुचि जैन, वरिष्ठ श्रावक कमल छाबड़ा व दिनेश गंगवाल सहित समाज के महिला पुरुष काफी संख्या में मौजूद थे।
जैन ने बताया कि आर्यिका विकक्षाश्री माताजी ससंघ के सान्निध्य में सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर का 2550वां निर्वाणोत्सव सोमवार को धूम-धाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर चमत्कारजी मंदिर आलनपुर सहित नगर परिषद क्षेत्रांतर्गत स्थित जिनालयों में जिनेंद्र देव का अभिषेक, शांतिधारा व भगवान महावीर की अष्टद्रव्यों से विशेष पूजा अर्चना के साथ ही मोक्ष के प्रतीक स्वरूप निर्वाण लड्डू चढ़ाया जायेगा। वहीं भगवान महावीर के गणधर गौतम स्वामी के केवल ज्ञान प्राप्ति के उपलक्ष्य में सांयकाल ज्ञान लक्ष्मी माँ जिनवाणी की पूजा कर ज्ञान के प्रतीक दीपक जलाए जाएंगे।