कर्नल बैंसला की जयंती मनाई
बयाना 12 सितम्बर। गुर्जर आरक्षण आंदोलन के संयोजक रहे स्वर्गीय कर्नल किरोड़ीसिंह बैंसला की जयंती मंगलवार को वीर गुर्जर महासभा के तत्वाधान में कस्बे के देवनारायण मंदिर में उनके चित्र के समक्ष दीप जलाकर व पुष्प अर्पित कर मनाई गई ।इस मौके पर झील का बाड़ा के जंगलों में बंदरों को केले भी खिलाएं गए। इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने ही समाज को उसके हक दिलाने का काम करते हुए सामाजिक उत्थान का रास्ता दिखाया था जबकि इससे पहले समाज के नाम पर राजनीति करने वाले लोग समाज को ना उसके हक दिला सके ना ही विकास का रास्ता दिखा सके । उन्होंने कहा कि कर्नल बैंसला ने ही सामाजिक उत्थान के लिए अच्छा स्वास्थ्य, अच्छी शिक्षा, पढ़ी-लिखी मां और कुरीति व कर्ज मुक्त समाज का नारा दिया था। जिसे हमें अपनाना होगा। इस अवसर पर आयोजित बैठक में सामाजिक कुरीतियों व नशे एवं अन्य दुर्व्यसनों का त्याग करने की भी अपील की। कार्यक्रम में दिलीप कसाना, हरगोविंद सिंह, सत्य प्रकाश, अवधेश, विक्रम सिंह, देवसिंह,संजय मावई, विष्णु , कन्हैया आदि भी मौजूद रहे।