महावीर भगवान का जन्मोत्सव मनाया


बौंली, बामनवास। सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय सहित सभी उपखंडों, तहसील कार्यालयों एवं गांवो में जैन धर्मावलंबियों श्वेतांबर एवं दिगंबर सहित हिंदू समाज के लोगों ने भगवान महावीर का जन्मोत्सव मनाया। इस दौरान नगर में भगवान महावीर की जयकारों के साथ प्रभात फेरिया निकल गई एवं विभिन्न धार्मिक आयोजन शुरू किए गए, मुख्य कार्यक्रम सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर आयोजित किया गया जो निम्न प्रकार है| श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा मंडी रोड आवासन मण्डल सवाई माधोपुर के तत्वावधान में तेरापंथ भवन पर भगवान महावीर जन्मोत्सव मनाया गया सर्वप्रथम मंगलाचरण श्रीमती चित्रा जैन के द्वारा किया गया किया इसके उपरांत श्रीमती आभा जैन , श्रीमती सीमा जैन श्रीमती चित्रा जैन श्रीमती सुशीला जैन श्रीमती मीना जैन श्रीमती अनिता जैन बुद्धिप्रकाश जैन नरेन्द्र जैन प्रदीप जैन द्वारा भगवान महावीर पर विचार /भजन प्रस्तुत किये सभाध्यक्ष अनिल कुमार जैन एडवोकेट ने भगवान महावीर की जीवनी पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला भगवान महावीर को अहिंसा का अवतार बताया अंत मे यशवंत लोहिया व चन्द्रमोहन झण्डे वाले ने मंगल पाठ सुनाया कार्यक्रम का संचालन मंत्री प्रदीप जैन ने किया|

 


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now