सिखों के आठवें गुरु हरीकिशन जी का प्रकाशोत्सव मनाया


सिखों के आठवें गुरु हरीकिशन जी का प्रकाशोत्सव मनाया

बयाना, 12 जुलाई। सिखों के आठवें गुरु हरकिशन जी का प्रकाशोत्सव मंगलवार रात स्थानीय मुख्य गुरुद्वारा में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर अखंड पाठ, शबद कीर्तन और गुरुवाणी विचार हुआ। इससे पहले गुरुद्वारा साहिब में चल रहे अखंड पाठ का समापन हुआ। बड़ी संख्या में मौजूद पुरुष और महिला श्रद्धालु संगतों ने फूलों से सजे कीर्तन दरबार में विराजमान गुरुग्रंथ साहिब के आगे मत्था टेक आशीर्वाद लिया।
श्री गुरुसिंह सभा के ज्ञानी दयाल सिंह ने कीर्तन से संगत को गुरुवाणी का श्रवण कराया। रात को प्रकाशोत्सव में शामिल संगत ने पंगत में बैठकर लंगर चखा। श्री गुरुसिंह सभा के अध्यक्ष सरदार इंद्रजीत सिंह मग्गो ने बताया कि गुरु हरकिशन जी सिख धर्म के आठवें गुरु थे। जिन्होंने सबसे कम पांच वर्ष की अल्पायु में ही गुरु की गद्दी संभाली। गुरु हरकिशन साहिब ने जात-पात और ऊंच नीच को दरकिनार करते हुए हैजा महामारी से पीड़ित लोगों की सेवा का अभियान चलाया। इस अवसर पर सचिव जगजीत सिंह चावला,बनवारीलाल हरजाई, स्वरूप सिंह, सन्नी मग्गो, हैप्पी चावला आदि मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  सूरौठ में 22 फरवरी से शुरू होगी नेशनल शूटिंग बॉल प्रतियोगिता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now