डॉ हेमंत शर्मा का स्वभाव मृदुल एवं सेवाभावी :- दुर्गेश शर्मा
गंगापुर सिटी। कुहू इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक , विप्र फाउंडेशन जॉन 1 डी के प्रदेश महामंत्री ,शिक्षा के क्षेत्र में प्राइड ऑफ राजस्थान अवार्ड से सम्मानित , चाणक्य परिवार गंगापुर सिटी के मजबूत स्तंभ , ब्राह्मण समाज गंगापुर सिटी के अध्यक्ष , भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी डॉ हेमंत कुमार जी शर्मा का रविवार को जन्म दिवस था । जिसमे समाज के सभी गणमान्य लोगों ने हेमंत जी को दूरभाष के माध्यम से एवं उचित मुलाकात कर शुभकामनाएं अर्पित की । इसी बीच अपराध नियंत्रण एवं सुधार संगठन के सदस्य दुर्गेश शर्मा ने भी समाज अध्यक्ष को घर जाकर माल्यार्पण कर उपहार स्वरूप फ़ोटो कोलास गिफ्ट कर शुभकामनाएं एवं बधाई दी गयी । इसी बीच डॉ हेमंत शर्मा ने दुर्गेश शर्मा को आशीर्वाद दिया एवं दुर्गेश शर्मा ने बताया कि मैं आज जो कुछ भी हूं , सिर्फ सर के आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन की वजह से हूँ , सर के सम्मान में साथ मे रौनक शर्मा भी रहे ।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।