गंगापुर सिटी | राजस्थान सरकार एवं अल्पसंख्यक मामलात विभाग के निर्देशानुसार अरिहंत उच्च माध्यमिक विधा मंदिर गंगापुर सिटी में जैन धर्म के प्रवर्तक एवं प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव के जन्मकल्याणक एवं दीक्षा कल्याणक महोत्सव को बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया।।इस उपलक्ष्य में विधालय में निबंध प्रतियोगिता ,रंग रोगन ,चित्रकला और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।।जिसमे सभी विधार्थीयो ने बड़ चड़ कर भाग लिया । विधार्थीयो ने अपनी निवंध प्रतियोगिता में भगवान ऋषभदेव के जीवन चरित्र का वर्णन जिन शब्दों में किया वह बहुत ही उत्कृष्ट भाव से किया।।सभी विद्यार्थियों ने जैन धर्म के प्रवर्तक के जीवन चरित्र के साथ साथ उनके आदर्श और विचारो को पढकर अपने जीवन में उतारने का प्रण लिया ।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्री जगदीश प्रसाद जैन ने भगवान ऋषभदेव के जीवन और उनके द्वारा देश और समाज को दी गई शिक्षा से अवगत कर बताया की भारत देश की सभ्यता और सनातन संस्कृति में भगवान ऋषभदेव के तप,त्याग,सत्य,संयम,शौच,और अपरिग्रह के सिंद्धांतो की प्रेरणा मानव जगत का पर्याय है ।।आगे अध्यापक सारांश जैन बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा इस प्रकार की अनूठी पहल सें विद्यार्थियों के जीवन में भगवान ऋषभदेव के सिद्धांतों को अपनाकर अपने जीवन को संस्कार और आदर्शों से पूर्ण बनाने का अतिउत्तम प्रयास रहा है ।।कार्यक्रम में सारांश जैन , भावना जैन ,आरती मीना ,अजय वैष्णव ,ख़ुशी सैन,निशा सैनी ,पूजा रैगर ,दीपक शुक्ला ,योगेश शर्मा आदि अध्यापक एवं अध्यापिका उपस्थित रहे ।।अंत में सारांश जैन ने सभी विद्यार्थियों को भगवान ऋषभदेव के जन्मकल्याणक और दीक्षा कल्याणक महोत्सव की शुभकामनाएं प्रेषित की ।।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।