चमत्कारजी प्रतिमा का प्राकट्य दिवस मनाया

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर 22 अगस्त। अहिंसा सर्किल आलनपुर स्थित दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र से करीब 1 कि.मी.दूरी पर वि.स.1889 भाद्रपद कृष्णा को जोगीपुरा खेत में भूगर्भ से प्रकटित स्फटिकमणि की अतिशयकारी सौम्य प्रतिमा जो चमत्कारजी के नाम से विख्यात है। जिसका प्राकट्य दिवस बुधवार को सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा हर्षाेल्लास से मनाया गया।
इस दौरान समय आराधना चातुर्मास समिति व चमत्कारजी मंदिर प्रबंध समिति के संयोजन में आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में लोगों ने शामिल होकर चमत्कार स्वामी का गुणगान किया।
इस मौके पर चमत्कारजी मंदिर प्रबंध समिति मंत्री योगेंद्र पापड़ीवाल की अगुवाई में चमत्कारजी मंदिर से सुबह करीब 7.30 बजे पदयात्रा रवाना हुई। जो चमत्कार स्वामी के जयकारों के साथ जोगीपुरा स्थित चरण छतरी पर पहुंचे। वहां चरण स्थल के दर्शन-वंदन व मंगल अभिषेक कर पदयात्रा वापस चमत्कारजी मंदिर पहुंची।
समाज के प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि चातुर्मास समिति के महामंत्री महावीर बज के संयोजन एंव पं.आशीष जैन शास्त्री के निर्देशन में भक्तामर विधान पूजन कर मंडल पर 48अर्घ्य समर्पित किए। इस अवसर पर धर्मनिष्ट महिला पुरुष मौजूद रहे।


Support us By Sharing