प्राकृतिक संग्रहालय की ग्यारहवीं वर्षगांठ मनाई


सवाई माधोपुर 1 मार्च। राजीव गाँधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय द्वारा 1 मार्च को संग्रहालय की ग्यारहवीं वर्षगांठ मनाई गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनूप के. आर, आईएफएस, वन संरक्षक, रणथंभौर टाइगर रिजर्व, सवाई माधोपुर ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। विशिष्ठ अतिथि सुनील थालोर, आईएफएस, डीएफओ, सामाजिक वाणिकी, सवाई माधोपुर तथा राधेश्याम शर्मा, एमडी, सरस डेयरी, सवाई माधोपुर रहे। डॉ. राजेंद्र कुमार शर्मा, सेवानिवृत्त प्रोफेसर, गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, सवाई माधोपुर द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई। संग्रहालय प्रभारी मोहम्मद यूनुस ने अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा रेगिस्तानी पारिस्थितिकी तंत्र नामक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया तथा रेगिस्तानी पारिस्थितिकी तंत्र की विवरणिका पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर संग्रहालय द्वारा अर्थ डे नेटवर्क इंडिया के सहयोग से प्लास्टिक प्रदूषण पर पेंटिंग प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया गया। इस समारोह में प्रहलाद कुमार तथा अंकित मीना, राष्ट्रिय प्रकृतिक विज्ञान संग्रहालय, नई दिल्ली से उपस्थिति रहे।
कार्यक्रम में संग्रहालय द्वारा पिछले माह में हुए शैक्षणिक कार्यक्रमों में मांडना चित्रकला प्रतियोगिता एवं वाद विवाद प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संग्रहालय के वैज्ञानिक-डी डॉ. प्रवीण कुमार वर्मा, प्रमोद कुमार कश्यप, रंजीत बोर एवं सलाउदीन खान तथा संग्रहालय के अन्य कर्मचारियों ने सहयोग किया। संग्रहालय की वैज्ञानिक सी, सुस्मिता नामाता ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now