भगवान महावीर का तप कल्याणक मनाया


नंदीश्वरद्वीप मंडल विधान पूजन

सवाई माधोपुर 7 दिसम्बर। सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में गुरुवार को चैबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर का तप कल्याणक महोत्सव श्रद्धा-भक्तिपूर्वक मनाया गया।
समाज के प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि इस अवसर पर आवासन मंडल स्थित पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में समाज उपाध्यक्ष लाड़ली प्रसाद बाकलीवाल के संयोजन एंव एड.पी.सी जैन के निर्देशन में सुबह जिनाभिषेक किया। वहीं सर्वार्थ सिद्धि नवयुवक मंडल रणथंभौर के महामंत्री सुनील बाकलीवाल ने सौधर्म इंद्र के परिवेश में जिनेंद्र भगवान के मस्तक पर रजत कलशो से शांतीधारा प्रवाहित की। इसके उपरांत समाज के महामंत्री योगेंद्र पापड़ीवाल के संयोजन में भगवान महावीर व नंदीश्वरद्वीप मंडल विधान की अष्ट द्रव्यों से संगीतमय पूजन कर 52 अर्घ्य समर्पित किये।
पूजन के दौरान सुनीता पाटनी, सीमा वैद, ममता सौगानी व समता भौंच ने एक से बढ़कर एक भजनो की प्रस्तुति देकर इंद्र इंद्राणियों को भक्ति के रंग में रंग दिया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now