सवाई माधोपुर 25 नवम्बर। सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान में सोमवार को जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का तप कल्याणक श्रद्धा-भक्ति पूर्वक मनाया गया।
समाज के प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि इस मोके पर अहिंसा सर्किल आलनपुर स्थित दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र चमत्कारजी में सेवामंडल चमत्कारजी अध्यक्ष लाडलीप्रसाद बाकलीवाल व महामंत्री गौरव बज के संयोजन में श्रावक श्राविकाओ ने अपराजित, अनादिनिधन, चौरासी लाख मंत्रो के जनक णमोकार मंत्र का विनय पूर्वक पाठ किया। इसके बाद पं.आशीष जैन शास्त्री व पं.अंकित जैन शास्त्री के मंत्रोचार के बीच 48 दीपकों से दीपार्चना कर आचार्य मानतुंग रचित भक्तामर स्तोत्र पाठ किया। इस अवसर पर समाज के महिला पुरुष व बच्चे मौजूद रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।