भगतसिंह सुखदेव राजगुरु का बलिदान दिवस मनाया


लालसोट 22 मार्च। शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु के बलिदान दिवस पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नगरियावास में भगत सिंह आभामंडल द्वारा इंकलाब अमर दिवस थीम पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
आभामंडल संयोजक अध्यापक अमन शर्मा राजपूर्ण ने विधार्थियों से भगतसिंह के विचार पवित्रता से प्रखरता की तरफ, संयम से साहस की तरफ बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया। संस्था प्रधान ममता मीना ने कहा की अमर शहीदों की जीवन एक प्रेरक ग्रंथ की तरह है जिससे हम जीवनभर सीख सकते हैं और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं। आभामंडल अध्यक्ष लखन पाटोदिया ने आभामंडल विजन को विधार्थियों से साझा कर राष्ट्र के असल नायकों की पहचान पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन केशवदेव ने किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य ममता मीना शिक्षक सुनील वर्मा, केशवदेव, विनोद सैन, सोमोत्या बैरवा, सुशीला मीना, हरचंद समेत विधालय स्टाफ व आभामंडल कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now