भगवान सुपार्श्वनाथ का मोक्ष कल्याणक मनाया

Support us By Sharing

भगवान सुपार्श्वनाथ का मोक्ष कल्याणक मनाया

सवाई माधोपुर 2 मार्च। सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान में जैन धर्म के सातवें तीर्थंकर भगवान सुपार्श्वनाथ का मोक्ष कल्याणक महोत्सव शनिवार को नगर परिषद क्षेत्रांतर्गत स्थित जिनालयों में श्रद्धा-भक्ति पूर्वक मनाया गया।
प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि महोत्सव की शुरुआत शहर स्थित सुपार्श्वनाथ दिगंबर जैन भसावडियान मंदिर में अशोक चैधरी व जयंत कासलीवाल के निर्देशन में जिनेंद्र भक्तों द्वारा किए गए जिनाभिषेक व जगत कल्याण की कामनार्थ प्रभु चरणो में प्रवाहित की गई शांतिधारा से हुई। वहीं प्रियंका कासलीवाल, मैना चैधरी व रिंकू जैन ने जिनेंद्र देव को चंवर ढुलाए।
इसके उपरांत वरिष्ठ श्राविका चित्रा कासलीवाल, शकुंतला बाकलीवाल व दमयन्ती मंगल के संयुक्त निर्देशन में मंदिर के मूलनायक भगवान सुपार्श्वनाथ की वेदी के समक्ष अष्ट द्रव्यों से भगवान की भक्ति पूर्वक पूजन की गई। शशांक कासलीवाल, पवन बाकलीवाल व पथिक कासलीवाल के निर्देशन में निर्वाण कांड का सामूहिक उच्चारण कर मोक्ष के प्रतीक स्वरूप निर्वाण लड्डू (मोदक) प्रभु चरणों में अर्पण किये। पूजन के दौरान श्वेता कासलीवाल, रेखा बाकलीवाल व मोनिका कासलीवाल ने सामूहिकरूप से भजनों की मनभावन प्रस्तुतियां देकर पूजार्थियों को भक्ति के रंग में रंग दिया। अंत में जिनेंद्र देव की मंगल आरती उतारी। इस अवसर पर वीरम जैन, शौर्य कासलीवाल व युवी जैन सहित धर्मनिष्ठ महिला पुरुष मौजूद रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!