कामां। सकल दिगम्बर जैन समाज द्वारा शनिवार को चन्द्रप्रभु मंदिर में भगवान के गर्भ कल्याणक महोत्सव को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
मंदिर के व्यवस्थापक गौरव जैन निक्की ने बताया कि आज के दिन चेत बदी पंचमी को माता सुलक्षणा के गर्भ में भगवान चन्द्रप्रभु ने प्रवेश किया जिसमें इन्द्रो ने अनवरत 9 महीने तक रत्नों की वर्षा की। प्रथम अभिषेक शांतिधारा करने का सौभाग्य श्रेस्टि स्वरूप चंद,देवेंद्र कुमार,गौरव कुमार,लक्ष्य,लावण्य जैन परिवार को प्राप्त हुआ। इंद्राणी विनय जैन ने रविवाला जैन,कुंती जैन,बरखा जैन,इंद्रा जैन एवं अन्य महिलाओं के साथ श्री जी के विहार में चमर ढुलाए। इसके बाद णमोकार महामंत्र पाठ का आयोजन किया गया। और साय श्रीजी मंगल आरती और बधाई गीत गाए गए। कार्यक्रम में राजीव जैन ,संजय कानूगो ,पवन जैन,राकेश जैन,अंशु जैन अनिल जैन, अंशु कुमार सहित बच्चे महिला पुरुष मौजूद थे ।