कुशलगढ़|आज पिपली चौराहे पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर जश्न मनाते हुए पटाखों से आतिशबाजी कर मिठाइयां बाटी गई और एक दूसरों को शुभकामनाएं देकर खुशी मनाई इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष जितेंद्र आहरी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राघवेश चरपोटा कल सींग डामोर लैंपस अध्यक्ष श्रवण सिंह झाला पार्षद राहुल सोनी, नरेश गादिया, महावीर कोठारी,संजय चौहान रितेश गादिया, मनीष जोशी,पवन प्रजापत सहित भाजपा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।