
गंगापुर सिटी। रैगर समाज गंगापुर सिटी के तत्वाधान मे दिनांक 24 फरवरी 2024 को बाबा रामदेव मंदिर परिसर मे रैगर समाज द्वारा महान संत एवं समाज सुधारक गुरू रविदास जी की जंयती बडे हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। कार्यक्रम की शुरूआत वार्ड पूर्व पार्षद वेदप्रकाश सोनवाल, पार्षद महेश बाबू व उदयनारायण एडवोकेट एवं जितेन्द्र पटवारी द्वारा संत रविदास जी के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलन कर की गयी।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक राजेश फुलवारिया, पवन सोनवाल महासचिव ने संत रविदास जी के जीवन दर्षन पर विचार व्यक्त किये तथा सचिव जितेन्द्र पटवारी ने सभी समाज बंधुओ को संत रविदास जी के विचारों को अपनानें एवं उनके बताये मार्ग पर चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत मे समाज के भामाशओं द्वारा बच्चो को शैक्षिक सामग्री एवं प्रसाद वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में गिर्राज प्रसाद सोनवाल,विजेन्द्र अध्यापक,छगन सोनवाल, आकाष अटावदिया, जगमोहन तोणर्गिया,अभिषेक सोनवाल,महेन्द्र फुलवारिया,बिरजू सोनवाल,नंदराम सोनवाल गोत्तम, पूथ्वी,दिलखुष एवं सभी समाज बंधुओं ने संत रविदास जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बतायें मार्ग पर चलने की संकल्प लिया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।