शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण कर शहीदों को किया गया नमन निकाली गयी प्रभात फेरी, आजादी के जश्न की रही धूम
प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव। द्विवेदीजनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ क्षेत्र के सरकारी संस्थानों, निजी संस्थानों, शिक्षण संस्थाओं में स्वतंत्रता दिवस का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया गया। ध्वजारोहण के बाद स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और देश के आजादी में शहीद हुए लोगों के जीवन के बारे में बताया गया। राजा कमलाकर इंटर कॉलेज, रानी देवयानी पब्लिक स्कूल, केदारनाथ विद्या मंदिर, न्यू चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल, कैंब्रिज इंटर कॉलेज, नवोदित शिक्षा केंद्र में ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर उपस्थित स्कूली छात्र-छात्राओं ने भारत माता की जय वंदे मातरम के गगन भेदी नारे लगाए ,77 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। महापुरुषों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलन प्रबंधकों तथा प्रधानाचार्यो के द्वारा किया गया |इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्यो ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को अमृत काल के पंचप्रण विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता और एक जुटता तथा नागरिकों में कर्तव्य की भावना की शपथ दिलाई गई।विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया जिसने सभी का मन मोह लिया।इस मौके पर विद्यालयों के प्रधानाचार्य , शिक्षक, शिक्षिकाएं, गणमान्य नागरिक व समस्त स्टाफ मौजूद रहे|