गंगापुर सिटी|लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री मोदी ने ली शपथ आतिशबाजी और लड्डू बाटकर उत्सव मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी के शपथ ग्रहण समारोह पर गंगापुर सिटी के सभी नागरिक बंधुओ ने आतिशबाजी कर एवं मिठाइयां वितरित करके उत्सव मनाया इस कड़ी में गंगापुर सिटी के हृदय स्थल फवारा चौक पर सभी नगरवासी एकत्रित होकर शपथ ग्रहण समारोह के दिन सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बंधु एवं गंगापुर सिटी के गौ सेवक उपस्थित होकर फवारा चौक गंगापुर सिटी में मिठाई वितरित करके आतिशबाजियां की और प्रधानमंत्री को तीसरी बार शपथ ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी सभी को भक्तों ने आपस में मिठाइयां खिलाकर खुशी जाहिर की मोदी कैसे कार्यकाल में ने सिर्फ भारत विकसित राष्ट्र बनेगा बल्कि पूरी दुनिया में भारत के वैभव का बोलबाला होगा ऐसा गौ भक्त गोविंद नारायण शर्मा के द्वारा सभी को अवगत कराया गया यह सरकार के अगले 100 दिन के रोड में और 2047 के रीजन को लेकर काम करने वाली सरकार है सभी कार्यकर्ताओं एवं गौ सेवकों ने आपस में मिठाइयां खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी |इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष हरिप्रसाद जी पूर्व अध्यक्ष संगीता घनश्याम शर्मा गौ सेवक गोविंद नारायण शर्मा मिथलेश व्यास धनेश शर्मा रामसेन विष्णु गुरु बबलू सिंह उदय सिंह गुर्जर नागेश लोधी कौशल भंवरा धन सिंह गुर्जर गोविंद गुप्ता सैकड़ो गौ सेवक एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।