अन्तर्राष्ट्रीय वृद्वजन दिवस पर शतायु मतदाताओं का किया सम्मान

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर 1 अक्टूबर। अन्तर्राष्ट्रीय वृद्वजन दिवस पर मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर 100 वर्ष या इससे अधिक आयु पूर्ण कर चुके शतायु मतदाताओं को उप जिला निर्वाचन अधिकारी जगदीष आर्य ने प्रशंसा पत्र एवं शॉल भेट कर सम्मानित किया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी शतायुपार मतदाता बच्ची देवी, कमला देवी, फूलसिंह चौधरी, रामनाथ चौधरी, गुलाब देवी आदि मतदाताओं का मुख्य निर्वाचन आयुक्त की ओर से भेजे गये प्रशंसा पत्र, माला एवं शॉल भेट कर सम्मान किया।
उन्होंने ने कहा की लोकतंत्र में मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग अवष्य करना चाहिए। साथ ही अन्य मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेति जागरूक करना चाहिए। हमारे लिए गौरव की बात है जिले के शतायु मतदाता हमारे बीच मौजूद है। देश की निर्वाचन प्रक्रिया में उनके निरंतर योगदान के लिए हम इनके प्रति कृतज्ञ है। उन्होंने मतदाताओं से बातचीत कर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वृद्वजनों की सुविधा के लिए की जाने वाली पोस्टल बैलेट, व्हीलचेयर, रैंप आदि व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी।
इसी प्रकार सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी खण्डार ने भाग संख्या 145 के 104 वर्षीय मतदाता हजरान के घर जाकर प्रशंसा पत्र, माला एवं शॉल भेट कर उनका सम्मान किया।
इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, एसडीएम सवाई माधोपुर अभिमन्यु सिंह कुंतल, तहसीलदार मुकेष अग्रवाल, हनुमान जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Support us By Sharing