खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में केन्द्र व प्रदेश की सरकार कर रही है हर सम्भव मदद-डिप्टी सीएम

Support us By Sharing

खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में केन्द्र व प्रदेश की सरकार कर रही है हर सम्भव मदद-डिप्टी सीएम

प्रयागराज। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को मदन मोहन मालवीय स्टेडियम, प्रयागराज में खेलो प्रयागराज-महापौर कप 2023 के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए एवं 25 दिसम्बर, 2023 से 09 जनवरी, 2024 के मध्य आयोजित हुए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं की विजेता टीम व खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर डिप्टी सीएम ने अपने सम्बोधन में महापौर को इतने बड़े आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि आपने नगर निगम क्षेत्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों व बच्चों को प्लेटफार्म देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी तो हर घर में है, किन्तु उन्हें मौका नहीं मिल रहा है, उन्हें प्रोत्साहन व एक अच्छे प्लेटफार्म की आवश्यकता है, जिसे देने का प्रयास केंद्र व प्रदेश सरकार कर रही है। हमें विश्वास है कि आप खिलाड़ियों के अंदर ओलम्पिक पदक लाने की क्षमता एवं प्रतिभा है। उन्होंने खिलाड़ियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आप सभी लोग कड़ी मेहनत करते हुए निरंतर आगे बढिए, हमारी डबल इंजन की सरकार आपके साथ है। आज हमारे प्रयागराज के प्रतिभाशाली खिलाड़ी खेल की सभी विधाओं में बड़े-बड़े अन्तर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय आयोजनों में प्रतिभाग कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पदक प्राप्त कर रहे है। डिप्टी सीएम ने महापौर कप-2023 की विजेता ‘‘महापौर टीम’’ को महापौर कप की ट्राफी व अन्य विजेता टीमों व खिलाड़ियों को ट्राफी प्रदान की।


Support us By Sharing