संगोष्ठी और भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से संविधान के महत्व की दी जानकारी
सवाई माधोपुर, 26 नवंबर।श्रद्धा ओम त्रिवेदी। संविधान दिवस के अवसर पर भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय कार्यालय सवाई माधोपुर की ओर से खेरदा स्थित संत योगदा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
भारतीय संविधान पर आधारित संगोष्ठी और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम कार्यक्रम में केंद्रीय संचार ब्यूरो के प्रभारी अधिकारी नेमीचंद मीणा ने संविधान के महत्व पर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि संविधान सभी नागरिकों को मौलिक अधिकारों और स्वतंत्रता की गारंटी देने के साथ सरकार के कार्यों की रूपरेखा स्थापित करता है राष्ट्रीय संविधान दिवस संविधान के मूल्यो न्याय समानता और विविधता में एकता का महत्व की याद दिलाता है यह दिन नागरिकों को लोकतांत्रिक सिद्धांतों का सम्मान करने और उन्हें बनाए रखना के लिए प्रोत्साहित भी करता है हमारे देश का संविधान 26 नवंबर 1949 को अपनाया गया था लेकिन इसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया ।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश कुमार बैरवा ने संविधान के बारे में विस्तार से चर्चा की। राजनीतिक विज्ञान के अध्यापक वीरू लाल मीणा ने संविधान के महत्व संविधान के मौलिक अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के महेंद्र कुमार शर्मा ने भी संविधान दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच में संविधान दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। भाषण प्रतियोगिता में विद्यालय के लगभग 10 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में मोहिनी बैरवा, शिफा जोया और दिलीप सिंह गुर्जर व गोलमा मीणा ने प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ ने संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की शपथ भी ली।