केन्द्रीय चुनाव पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित


केन्द्रीय चुनाव पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित

पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ से सम्बंधित कार्यों को लाइजन अधिकारी समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करें: उप जिला निर्वाचन अधिकारी

भरतपुर, 25 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने आदेश जारी कर विधानसभा आम चुनाव 2023 के विभिन्न कार्यों को सुचारू, समयबद्ध एवं सुव्यवस्थित रूप से सम्पादन करने के लिए केन्द्रीय चुनाव पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ के कार्य के लिए लाईजन अधिकारियों को नियुक्त किया। लाईजनिंग ऑफिसर प्रभारी अधिकारी पर्यवेक्षक एस.के. शर्मा, अधीक्षण खनि अभियंता खनिज विभाग भरतपुर को नियुक्त किया गया है।
विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत उप जिला निर्वाचन अधिकारी रतन कुमार के निर्देशन में केन्द्रीय चुनाव पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ में नियुक्त लाईजन ऑफिसर एवं स्टाफ के साथ सर्किट हाउस में बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ से सम्बंधित व्यवस्थाओं, कार्यों एवं पर्यवेक्षक कार्यालय संचालन के सम्बंध में चर्चा कर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्य करने के निर्देश दिये। उक्त बैठक में प्रभारी अधिकारी पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ, समस्त लाइजन अधिकारी, मेनेजर सर्किट हाउस सहित कार्यालय स्टाफ मौजूद रहा।
प्रकोष्ठ में ये अधिकारी किये नियुक्त
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदेश जारी कर पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ में सहायक वाणिज्य कर अधिकारी विद्यासागर शर्मा, बाल विकास परियोजना अधिकारी महेन्द्र अवस्थी, अधिशाषी अभिंयता तरूण शर्मा, सहायक वाणिज्य कर अधिकारी राजेश मीना, माईन्स फॉर मेन संजू सिंह, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक राजेश कुुमार, खनि अभियंता रामनिवास मंगल, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रीको आशीष सिंघल, अधिशाषी अभियंता राजुल शर्मा, निरीक्षक सहकारिता विभाग कुलदीप सोलंकी, मनोज सांवरिया, सुरेन्द्र कुमार, सहायक वाणिज्य कर अधिकारी कुलदीप गोदारा, महाप्रबंधक डीआईसी राजीव गर्ग एवं सहायक खनि अभियंता मनोज मीना को नियुक्त किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now