केंद्रीय प्रवासी विधायक राणा का किया स्वागत एवं अभिनंदन


केंद्रीय प्रवासी विधायक राणा का किया स्वागत एवं अभिनंदन

केंद्रीय प्रवासी विधायक राणा का वार्ड संख्या 22 नसिया कॉलोनी स्थित विधानसभा मीडिया प्रमुख शर्मा के निज निवास पर समस्त कॉलोनीवासियों द्वारा किया गया स्वागत एवं अभिनंदन

गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 28 अगस्त 2023। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा केंद्रीय विधानसभा प्रवास योजना के अंतर्गत उत्तरप्रदेश हाथरस विधायक वीरेंद्र सिंह राणा अपने गंगापुर सिटी विधानसभा प्रवास के दौरान नगर परिषद गंगापुर सिटी वार्ड संख्या 22 नसिया कॉलोनी स्थित भाजपा विधानसभा मीडिया प्रमुख धनेश शर्मा के निज निवास पर पहुंचे इस दौरान उनके साथ विशिष्ट रूप से गंगापुर सिटी विधानसभा प्रभारी शिव कुमार सैनी,भाजपा भरतपुर संभाग मीडिया संयोजक दर्शन सिंह नरूका, विधानसभा विस्तारक नीरज, विधानसभा संयोजक प्रदीप सरकार भी पाधारे इस दौरान विधायक राणा सहित सभी गणमान्य अतिथियों का नसिया कॉलोनी परिक्षेत्र सहित भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा से जुड़े समस्त कार्यकर्ताओं एवं कॉलोनीवासियों द्वारा माला एवं साफा पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया उक्त कार्यक्रम के दौरान विधानसभा प्रभारी विधायक राणा ने कहा कि निश्चित रूप से गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में पार्टी के प्रति निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करने का जज्बा है और इस जज्बे के आधार पर आगामी विधानसभा चुनाव 2023 एवं आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर प्रत्येक बूथ सहित संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में आमजन भाजपा के पक्ष में कमल के फूल के बटन को दबाकर आगामी समय में खुशहाल,समृद्ध एवं विकसित राष्ट्र की सोच की प्रति उन्मुख सुशासन लाने का संकल्प ले चुकी है कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित अतिथियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं कॉलोनीवासियों द्वारा सहभोज किया गया भाजपा विधानसभा मीडिया प्रमुख धनेश शर्मा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी व भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य हेमंत शर्मा,सुरेश चंद शर्मा,शेलेन्द्र शर्मा,बालकृष्ण शर्मा,पूर्व पार्षद भरत लाल मीणा,अशोक शर्मा,जितेंद्र उपाध्याय,कमलेश महावर,दिलीप तिवाडी,विष्णु गुरुजी, बालकृष्ण शर्मा, हनीफ खान,हेमंत जैन,भानु पारीक,राजेंद्र सहारिया,मोहन शर्मा,डॉ मुकेश व्यास,आकाश श्रीवास्तव,घनश्याम मिश्र,दिलीप पंवार,पवन गुर्जर दुर्गेश शर्मा,सतीश शर्मा सहित सैकड़ो की संख्या में कॉलोनीवासी एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now