पुरानी पेंशन बहाली एवं आठवें वेतन आयोग की गठन की शीघ्र घोषणा करें केंद्र सरकार, मुकेश गालव महामंत्री WCREU

Support us By Sharing

गंगापुर सिटी 9 अगस्त|केंद्र सरकार अब शीघ्र आठवें वेतन आयोग के गठन करने की एवं पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा करें अन्यथा रेल का कर्मचारी फिर बड़े आंदोलन की तैयारी करेगा। यह बात आज वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के महामंत्री ,ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के सहायक महामंत्री कामरेड मुकेश गालव ने रेल कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कही।

गालव ने कहा कि हम गत कई वर्षों से पुरानी पेंशन बहाली के लिए आंदोलन कर रहे हैं ।केंद्र सरकार ने भी जेसीएम के साथ विशेष मीटिंग आयोजित कर हमें जल्दी ही इस बारे में उचित घोषणा करने के बारे में आश्वस्त किया है इसलिए अब सरकार को इस बारे में घोषणा करनी चाहिए।
इसी प्रकार गालव ने कहा कि केंद्रीय कर्मचारियों के वेतनमानो की समीक्षा के लिए हर 10 साल में वेतन आयोग का गठन किया जाता है। अंतिम वेतन आयोग वर्ष 2016 में लागू किया गया था। वेतन आयोग अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने में लगभग 2वर्ष का समय लेता है इसलिए अब सरकार को आठवें वेतन आयोग के गठन शीघ्र घोषणा करनी चाहिए।

आठवें वेतन आयोग के गठन की मांग को लेकर करेंगे आंदोलन

गालव ने कहा कि जेसीएम के सभी घटक दलों ने यह निर्णय किया है नवंबर माह तक सरकार यदि वेतन आयोग के गठन की घोषणा नहीं करती है तो केंद्रीय कर्मचारियों की सभी घटक दल मिलकर संघर्ष की घोषणा करेंगे।
इस अवसर पर रेल कर्मचारियों कीसमस्याओं पर चर्चा करते यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने कहा कि गंगापुर सिटी में सैकड़ो रेल आवास खंडहर है और उन्हें रेल प्रशासन द्वारा रहने के अयोग्य घोषित किया हुआ है। लेकिन प्रशासन द्वारा उन्हें ध्वस्त नहीं किया जा रहा । इनमें बहुत असामाजिक तत्वों में डेरा डाला हुआ है। आते ने शीघ्र ध्वस्त किया जाना चाहिए।
मंडल अध्यक्ष लोकेंद्र मीणा ने कॉलोनी रेलवे आवास की छत गिरने की घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि रेल प्रशासन रेलवे क्वार्टर्स की मरम्मत की ओर ध्यान नहीं दे रहा है इस कारण ही इस तरह की घटनाएं हो रही है।
इस अवसर पर यूनियन के सहायक मंडल मंत्री श्री प्रकाश शर्मा राजू लाल गुर्जर मंडल उपाध्यक्ष हरीप्रसाद मीणा एग्जिट होकर कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण के लिए संघर्ष करने का हवन किया। इस अवसर पर आई ओ डब्ल्यू विभाग के कर्मचारियों ने यूनियन के नेताओं का साफा बांधकर एवं माला पहनकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान यूनियन के पदाधिकारी ने रेलवे पावर हाउस स्टेशन अधीक्षक कार्यालय सीटीआई कार्यालय रिजर्वेशन सेंटर एवं लोबी पर रेलवे कर्मचारियों सम्पर्क कर समस्याओं पर चर्चा की एवं उनके निराकरण के लिए शीघ्र ही कार्रवाई करने की बात कही ।इसके बाद यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव मंडल अध्यक्ष लोकेंद्र मीणा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र जैन गंगापुर सवाई माधोपुर खंड पर नारायणपुर टटवाड़ा मलारना मखोली स्टेशन पर रेल कर्मचारियों से संपर्क करने के लिए रवाना हो गए। इस दौरान यूनियन के शाखा सचिव राजेश चाहर शाखा अध्यक्ष हरिकेश मीना शशि शर्मा गजानंद शर्मा वीरेंद्र मीणा दिनेश गुर्जर बृजेश जागा सहवाग अख्तर रघुराज सिंह नदीम खान सुनील शर्मा चंचल वैष्णव चंद्रभान मीना हरिमोहन मीना महेश मीणा सुरेश गुर्जर विनोद कुमार राय सिंह मीणा गणेश मीणा सुधीर गुप्ता लोकेश्वर ललित धाकड़ अमित खान पीके जैन महेश बंसल सुरेश मीणा अभिषेक सिसोदिया विकास चतुर्वेदी ज्वाला प्रसाद आर मीणा सहित सैकड़ो रेल कर्मचारी एवं यूनियन कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव एवं मंडल अध्यक्ष लोकेंद्र मीणा का जनशताब्दी एक्सप्रेस से गंगापुर सिटी आगमन पर रेल कर्मचारियों ने जोशीले नारे लगाकर एवं माला पहनाकर भवय स्वागत किया एवं लाल झंडों के साथ नारे लगाते हुए प्लेटफार्म पर रैली निकाली। आज गंगापुर सिटी दौरे के दौरान दर्जनों रेल कर्मचारियों ने महामंत्री मुकेश गालव को अपनी नौकरी संबंधी समस्याओं के लिए लिखित में आवेदन भी दिए। एवं अपनी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा भी की यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी नरेंद्र जैन ने बताया कि यूनियन द्वारा शीघ्र ही कर्मचारियों द्वारा दी गई समस्याओं के निराकरण के लिए कार्रवाई की जाएंगी।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!