सवाई माधोपुर, 9 मई। पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक शुक्रवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुड़ानिया की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आयोजित हुई।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी योजनाओं का समयबद्ध एवं प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने विशेष रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना, महात्मा गांधी नरेगा, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), स्वामित्व योजना, माडा योजना तथा सांसद एवं विधायक निधि योजना के तहत चल रहे कार्यों की गंभीरता से समीक्षा करते हुए गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न माध्यमों से प्राप्त जन परिवादों का त्वरित और संतोषजनक निस्तारण विभाग की प्राथमिकता होनी चाहिए।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सरोज बैरवा, अधिशासी अभियंता अशोक कुमार मीणा रमेश मथुरिया बलवंत सिंह रंजना मीना सहित अधिकारी कार्मिक मौजूद रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।