सीईओ जिला परिषद ने औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा


सीईओ जिला परिषद ने औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा

भरतपुर, 11 फरवरी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद दाताराम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेवर का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।
सीईओ जिला परिषद ने चिकित्सकों एवं मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण कर बताया कि दो कार्मिक डे आॅफ पर बताये गये लेकिन वे रोस्टर के अनुसार नहीं पाये गये, एक कार्मिक आकस्मिक अवकाश पर बताया गया लेकिन अवकाश स्वीकृत नहीं पाये जाने पर उन्होंने संबंधित कार्मिकों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बाहर उचित साफ सफाई नहीं थी एवं सीएचसी के बाहर कचरे के ढेर पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये संबंधित अधिकारी को नियमित साफ सफाई करवाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र पर आने वाले मरीजों एवं तिमारदारों को हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाने के साथ ही बेहतर उपचार के लिये दवाईयों का पर्याप्त भण्डारण रखने के निर्देश दिये। सीईओ जिला परिषद ने बताया कि जिला कलक्टर लोकबंधु के निर्देशानुसार जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों का नियमित निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं में आवश्यक सुधार किया जा रहा है।


यह भी पढ़ें :  वृद्ध बाघिन से हुआ युवा बाघ को प्यार
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now