सवाई माधोपुर 20 अप्रैल। बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की ओर से शनिवार को सवाई माधोपुर क्षेत्र में स्थित 70 शाखाओं के शाखा प्रबन्धकों की व्यवसायिक कार्य योजना बैठक एवं सम्मान समारोह का आयोजन गया।
इस मौके पर मुख्य वक्ता अध्यक्ष यादव एस.ठाकुर ने संबोधित किया और कार्मिकों को मोटिवेट किया। बैंक महाप्रबन्धक वी.सी.जैन ने कहा कि अग्रणी ग्रामीण बैंक के रूप बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक क्षेत्र के विकास में भी अहम भूमिका निभा रहा है। आरम्भ में अतिथियों का स्वागत करते हुए क्षेत्रीय प्रबन्धक ए.के.दुग्गल ने वर्ष 2023-24 के दौरान सवाई माधोपुर क्षेत्र द्वारा अर्जित उपलब्धियों एवं कार्य निष्पादन का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। उन्होने प्रतिस्पर्धी युग में उत्कृष्ठ ग्राहक सेवा के साथ अपने बैंकिग दायित्वो के निर्वहन का आह्व्हान किया। उप क्षेत्रीय प्रबन्धक इकबाल उस्मानी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।