बृजेश बांगड़ हॉस्पिटल में सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण का कार्यक्रम आयोजित


आजाद नगर माहेश्वरी महिला संगठन के संयुक्त तत्वाधान में 21 महिलाओं ने करवाया टीकाकरण

भीलवाडा। आजाद नगर माहेश्वरी महिला संगठन व बृजेश बांगड़ हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में डॉक्टर देवना जाजू के नेतृत्व में सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण का कार्यक्रम बांगड़ हॉस्पिटल में आयोजित किया गया। अध्यक्ष राखी राठी ने बताया इस कार्यक्रम के अंतर्गत 21 महिलाओं ने टीकाकरण करवाया जिसके अंतर्गत 8 बालिकाएं सहित पांच सदस्य मां बेटी के रूप में साथ में टीकाकरण करवाया। सचिव संगीता काकानी ने सभी को कैंसर से डरे, टीकाकरण से नहीं डरे की जानकारी दी। आने वाले समय में कैंसर जैसी महामारी से लड़ने के लिए हम सभी को जागरूक होना चाहिए सभी को टीकाकरण अवश्य करना चाहिए। कार्यक्रम में मानकंवर काबरा, सुनीता ईनाणी, शीतल बिड़ला, शीतल अजमेरा, उमा धुत, मधु सोडाणी, अंजू अजमेरा, स्नेहल लोगड़, सरोज अजमेरा, अंकिता असावा, किरण काकाणी, जूही, शिखा राठी, वंदना, जाह्नवी हेडा, राधिका काबरा, नीति, वेदांशी, प्रेक्षा, अक्षरा असावा सहित कई महिला सदस्याए उपस्थित रही।


यह भी पढ़ें :  प्रभारी सचिव राजोरिया ने जहाजपुर में मिड-डे मील शहरी नरेगा कार्य किया निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now