मोरेल बांध पर चली चादर, जिला कलक्टर ने लिया जायजा, लोगों को सतर्कता बरतने के दिए निर्देश

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर, 5 सितंबर। जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने गुरुवार को बौंली क्षेत्र के मोरेल बांध पहुंचकर बांध के भराव क्षेत्र एवं चादर चलने के बाद स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को जल स्तर पर लगातार निगरानी रखने तथा प्रभावित होने वाले लोगों के लिए आवश्यक कार्यवाही करने एवं व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने मोरेल बांध की पाल पर खड़े होकर जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता चेतराम मीणा से बांध की भराव क्षमता, केचमेंट एरिया, सिंचित क्षेत्र, ओवरफ्लो, सुरक्षा हेतु मिट्टी के कट्टो की व्यवस्था, बांध पर तैराक एवं गोताखोरों की स्थिति आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने फसलों की सिंचाई के लिए अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने हेतु नहर खोलने से पूर्व नहरो की सफाई करवाने के निर्देश भी सहायक अभियंता को प्रदान किए।
जिला कलक्टर ने मौके पर मौजूद उपखण्ड अधिकारी बौंली विनीता स्वामी तथा तहसीलदार बौंली राकेश कुमार मीना को निर्देश दिए कि वे लगातार मॉनिटरिंग कर दौसा क्षेत्र के संबंधित समकक्ष अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें। उन्होंने बांध की पाल का लंबी दूरी तक निरीक्षण किया और अधिकारियों को बांध की सुरक्षा के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बांध की पाल पर मौजूद लोगों से संवाद कर उन्हें बांध के पानी में नहीं जाने तथा सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि बरसात के दौर में जिले के कई बांध लबालब भर चुके हैं। लोग पानी के आसपास जाने में सतर्कता बरतें। रास्तों में पानी भरा हो तो वहां से वाहन नहीं निकाले और रपटों से गुजरते समय पूर्ण सावधान रहें।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!