शाहपुरा मे चादर शरीफ का जुलूस निकला


शाहपुरा मे चादर शरीफ का जुलूस निकला

शाहपुरा|हजरत सैयद वाहे मोहम्मद हुसैनी रहमतुल्ला अलैह उर्फ पीपली वाले साहब का 31 वा उर्स आज शनिवार को धूमधाम से मनाया गया । सदर हाजी सदीक पठान ने बताया कि चादर शरीफ का जुलूस बाद नमाज जोहर मस्जिद सिलावटान मोहल्ले से रवाना हुआ जो बाँडी मोहल्ला से होता हुआ सदर बाजार होते हुए तालाब की पाल पर पीपली वाले बाबा के यहां जाकर सम्पन्न हुआ। जहा रात्री में महफिले मिलाद का प्रोग्राम होगा जिसमें मुल्क के मशहूर नात खा मदाहे रसूल बुलबुले बागे मदीना शायरे इस्लाम जनाब पीली भीत सलीम रजा साहब पीलीभीत व हजरत अल्लामा मौलाना सैयद अहमद रजा नक्शबंदी साहब हैदराबाद तकरीरे पेश करेंगे जुलूस में शहर काजी शराफत अली सहित कई लोगों ने शिरकत की । जुलूस मे मशहूर बैंड जय हिंद बैंड भी आकर्षक का केंद्र रहा।

Moolchand Peshwani 


यह भी पढ़ें :  मेवाड चैम्बर ने किया वर्तमान पावर कट का विरोध

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now