सभापति एवं आयुक्त ने किया वार्डो का दौरा


गंगापुर सिटी, 06 मई | पंकज शर्मा| आज नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल एवं उपजिला कलैक्टर एवं आयुक्त विजेन्द्र कुमार मीना के वार्डो का निरीक्षण किया गया। इनमें वार्ड संख्या 17, 31, 32, 33, 34 एवं 59 में साफ-सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वार्डवासियों से संवाद कर उनकी समस्याओं और सुझावों को भी गंभीरता से सुना गया।
निरीक्षण के दौरान सभापति ने कार्मिकों को निर्देश दिए कि ओवर फ्लो नालियों की तलझाड़ साफ करे जिससे सड़कों पर पानी नहीं भरे साथ ही सफाई व्यवस्था में सुधार करे।
सभापति ने इसी क्रम में बताया कि हमारा संकल्प स्वच्छ, स्वस्थ और सुदृढ़ गंगापुर सिटी। आपकी आवाज़, हमारी ज़िम्मेदारी! नगर परिषद क्षेत्र की हर समस्या के समाधान के लिए सदैव तत्पर है।आयुक्त विजेन्द्र मीना ने निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति अतिक्रमण नहीं करे नहीं नगर परिषद द्वारा कार्यवाही की जाएगी।इस अवसर पर सहायक अभियंता श्री तरुण जैन जी, सफाई निरीक्षक श्री कमलेश कुमार जी एवं वार्ड वासी उपस्थित रहे।

Vishwkarma Electric

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now