सवाई माधोपुर 22 जनवरी। नगर परिषद सभापति मेघा वर्मा इन दिनों अलर्ट मोड में लगातार नगर परिषद क्षेत्र के वार्डाे में जाकर लोगों की समस्याओं को देख रही हैं। इसी दौरान बुधवार को सभापति मेघा वर्मा ने शहर स्थित नगर परिषद कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सभापति ने कार्यालय में हो रही कई कमियों को देखा ओर उन्हें दुरुस्त करने के निर्देश दिए। वहीं सभापति ने कार्यालय में किराए से दी हुई दुकानों के किरायेदारों से चर्चा की ओर दुकानों से संबंधित कागज देखे। वहीं जो दुकानदार समय पर अपना किराया नहीं दे रहा उसको समय पर किराया राशि देने के लिए निर्देशित किया। जिसके बाद सभापति ने शहर के दबाबखाने का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। वहीं सफाई कर्मचारियों के काम में आने वाली वस्तुओं की सार संभाल करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सभापति मेघा वर्मा, दीपनारायण शर्मा, अक्षय वर्मा सहित नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।