सभापति ने किया नगर परिषद के शहर कार्यालय का औचक निरीक्षण


सवाई माधोपुर 22 जनवरी। नगर परिषद सभापति मेघा वर्मा इन दिनों अलर्ट मोड में लगातार नगर परिषद क्षेत्र के वार्डाे में जाकर लोगों की समस्याओं को देख रही हैं। इसी दौरान बुधवार को सभापति मेघा वर्मा ने शहर स्थित नगर परिषद कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सभापति ने कार्यालय में हो रही कई कमियों को देखा ओर उन्हें दुरुस्त करने के निर्देश दिए। वहीं सभापति ने कार्यालय में किराए से दी हुई दुकानों के किरायेदारों से चर्चा की ओर दुकानों से संबंधित कागज देखे। वहीं जो दुकानदार समय पर अपना किराया नहीं दे रहा उसको समय पर किराया राशि देने के लिए निर्देशित किया। जिसके बाद सभापति ने शहर के दबाबखाने का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। वहीं सफाई कर्मचारियों के काम में आने वाली वस्तुओं की सार संभाल करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सभापति मेघा वर्मा, दीपनारायण शर्मा, अक्षय वर्मा सहित नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now