सभापति ने किया वार्डों का दौरा, सुनी समस्याएं


सवाई माधोपुर 6 फरवरी। नगर परिषद कार्यवाहक सभापति मेघा वर्मा ने नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 45, 46 ओर 47 का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान सभापति मेघा वर्मा के निरीक्षण पर पहुंचने के दौरान वार्ड वासियों एवं स्थानीय पार्षद द्वारा सभापति का आभार प्रकट कर वार्ड की समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान आलनपुर वार्ड नंबर 47 की पार्षद मीना सैनी ने सभापति मेघा वर्मा को वार्ड में सीसी रोड़ बनवाने की मांग करते हुऐ कृषि मंत्री एवं विधायक डॉक्टर किरोडी लाल मीणा के नाम एक पत्र सौंपा। वहीं वार्ड पार्षद और लोगों ने सभापति को वार्ड की सफाई, रोड लाइट आदि विभिन्न स्थितियों से अवगत कराया। जिनको सुनने के बाद सभापति मेघा वर्मा ने वार्ड वासियों की समस्याओं को जल्द समाधान करने का आश्वाशन दिया ओर संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को वार्ड की अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश प्रदान किए।
सभापति मेघा वर्मा ने सभी आम जनता को भी अपने आसपास सफाई और स्वच्छता रखने की अपील की जिससे कि सवाई माधोपुर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके। निरीक्षण के दौरान सभापति मेघा वर्मा, दीपनारायण शर्मा, अक्षय वर्मा, पार्षद गण एवं आमजन उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now