सभापति ने किया क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन


सवाई माधोपुर 13 जनवरी। जिला मुख्यालय के शहर स्थित राजबाग में एक स्कूल की ओर से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में नगर परिषद सभापति मेघा वर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। सभापति मेघा वर्मा के कार्यक्रम में पहुंचने पर स्कूल परिवार की ओर से माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
जिसके बाद सभापति मेघा वर्मा ने क्रिकेट मैच खेलकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। जिसके बाद स्कूल के बच्चों के बीच क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारंभ हुई। सभापति ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सभी विद्यार्थी खेल को खेल की भावनाओं के साथ खेले। जिसके बाद मैच की शुरुआत हुई। इस अवसर पर दीपनारायण शर्मा, अक्षय वर्मा, पार्षद मनजीत सिंह, सहित स्कूल के छात्र एवं स्टाफ के लोग मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  रावणा राजपूत महासभा के फागोत्सव में झूमी महिलाएं
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now