सवाई माधोपुर 13 जनवरी। जिला मुख्यालय के शहर स्थित राजबाग में एक स्कूल की ओर से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में नगर परिषद सभापति मेघा वर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। सभापति मेघा वर्मा के कार्यक्रम में पहुंचने पर स्कूल परिवार की ओर से माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
जिसके बाद सभापति मेघा वर्मा ने क्रिकेट मैच खेलकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। जिसके बाद स्कूल के बच्चों के बीच क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारंभ हुई। सभापति ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सभी विद्यार्थी खेल को खेल की भावनाओं के साथ खेले। जिसके बाद मैच की शुरुआत हुई। इस अवसर पर दीपनारायण शर्मा, अक्षय वर्मा, पार्षद मनजीत सिंह, सहित स्कूल के छात्र एवं स्टाफ के लोग मौजूद रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।