सभापति ने फव्वारा चौक पर नाले का किया निरीक्षण


गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। आज सभापति ने फव्वारा चौक पर नाले का निरीक्षण किया सफाई के दिए निर्देश। आज सभापति शिवरतन अग्रवाल ने फव्वारा चौक स्थित नाले का निरीक्षण किया नाला में ओवर फ्लो पानी था सभापति ने स्वास्थ्य निरीक्षक पिंटू राम मीना को बुलाकर तुरन्त पानी निकासी के निर्देश दिए। वहां उपस्थित व्यापारियों ने सभापति को बताया कि एल एंड टी के हॉल के ओवरफ्लो से गंदा पूरी सड़क पर फैल रहा इस पर सभापति ने एल एंड टी कंपनी के कार्मिकों से दूरभाष पर बात कर समस्या को जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।

सभापति ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा है। हमारे देश के लिए, हमारे जीवन में स्वच्छता की बहुत जरूरत है। गंदगी हमारे आसपास के वातावरण और जीवन को प्रभावित करती है। हमें व्यक्तिगत व आसपास भी सफाई अवश्य रखनी चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now