गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। आज सभापति ने फव्वारा चौक पर नाले का निरीक्षण किया सफाई के दिए निर्देश। आज सभापति शिवरतन अग्रवाल ने फव्वारा चौक स्थित नाले का निरीक्षण किया नाला में ओवर फ्लो पानी था सभापति ने स्वास्थ्य निरीक्षक पिंटू राम मीना को बुलाकर तुरन्त पानी निकासी के निर्देश दिए। वहां उपस्थित व्यापारियों ने सभापति को बताया कि एल एंड टी के हॉल के ओवरफ्लो से गंदा पूरी सड़क पर फैल रहा इस पर सभापति ने एल एंड टी कंपनी के कार्मिकों से दूरभाष पर बात कर समस्या को जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।
सभापति ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा है। हमारे देश के लिए, हमारे जीवन में स्वच्छता की बहुत जरूरत है। गंदगी हमारे आसपास के वातावरण और जीवन को प्रभावित करती है। हमें व्यक्तिगत व आसपास भी सफाई अवश्य रखनी चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।