सभापति ने वार्ड 36, 39 उदेई मोड़ से सलोदा जानें वाले नाले का निरीक्षण किया
गंगापुर सिटी। 8 जनवरी। सभापति शिवरतन अग्रवाल ने वॉर्ड नं 36 एवं वार्ड नं 39 उदेई मोड़ से सलोदा जानें वाले नाले का निरीक्षण किया।
सलोदा वाले नाले में जलभराव न हो इसे लेकर नगर परिषद सभापति ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी के तहत नालों की सफाई का काम तेजी से शुरू हो जाएगा। सफाई नायकों को निर्देश दिया गया है कि नालों में कचरा जमा न होने दें। जो भी नालों में कचरा फेंके, उन्हें चिह्नित कर नोटिस दिया जाए। बरसात के पहले सफाई का काम पूरा कर लिया जाएगा।
सभापति शिवरतन अग्रवाल का कहना है कि नाला सफाई के टीम बना दी गई है। जो अपने अपने क्षेत्रों में सफाई के अलावा नालों की सफाई का काम भी विशेष रुप से नाले सफाई का कार्य करेगी जो लोग अभी भी नालों में कचरा व गंदगी फेंक रहे है, ऐसे लोगों को चिह्नित कर उचित कार्यवाही करे।
सभापति ने सफाई निरीक्षक एवं संवेदक को निर्देष दिया की सलोदा पर होने वाले जल भराव की समस्या से निजात के लिए स्थाई हल निकाले।
इस अवसर पर सभापति शिवरतन अग्रवाल, कनिष्ठ अभियंता सुरेश शर्मा, कनिष्ठ अभियंता मानसिंह मीना, सफाई निरीक्षक पिंटू मीना, पार्षद बबलू चौधरी, सुरेश खुंटला, राजू गुट्टा, जीतू गुर्जर, रमेश खाती एवं वार्डवासी उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।