गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा, 17 अक्टूबर। सभापति शिवरतन अग्रवाल ने गुरुवार को गंगापुर बाईपास के पास स्थित अग्निशमन कार्यालय का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान चार कर्मचारी अनुपस्थित पाएं। जिसमें प्रभुदयाल, मीना कुमारी,अजय और कालूराम अनुपस्थित पाए। इतना ही नहीं इन सभी कर्मचारियों की पहले से उपस्थित लगा रखी थी इस पर सभापति ने कड़ी नाराजगी जताते हुए सभी की गैर हाजिरी लगा दी। अग्निशमन के इंचार्ज जुगल किशोर को निर्देश देते हुए सभापति ने कहा इस सभी को कारण बताओं नोटिस दे।
दलकर्मियों की अनुपस्थित मिलना अनुशासनहीनता है जबकि दलकर्मियों को अपना कर्तव्य समझना चाहिए कि उनकी ड्यूटी आपातकालीन ड्यूटी है उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि भविष्य में दोबारा इस तरह की पुनरावृत्ति होने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी और लापरवाही पर कर्मचारियों को बक्सा नहीं जाएगा।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।