सवाई माधोपुर 21 दिसम्बर। नगर परिषद सभापति मेघा वर्मा ने पुराने शहर के वार्ड नंबर 30, 31 और 32 का निरीक्षण कर वार्ड की समस्याओं को देखा। निरीक्षण के दौरान आमजन ने सभापति को सफाई, रोड लाइट सहित विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। नगर परिषद सभापति ने आमजन की समस्याओं को सुनने के बाद सभापति ने नगर परिषद के कर्मचारियों को वार्ड की समस्याओं को जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।
इसके बाद सभापति मेघा वर्मा ने घाटिला हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की एवं रविवार को मंदिर तक जाने वाली कलश यात्रा के मार्ग के रास्ते की साफ सफाई का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी एवं दीपनारायण शर्मा, सुरजीत वर्मा, अक्षय वर्मा उपस्थित रहे।