राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग जयपुर के अध्यक्ष ने सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के साथ किया जिला कारागृह सवाई माधोपुर का निरीक्षण


सवाई माधोपुर, 20 जनवरी। राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष श्री जी.आर. मूलचंदानी द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर की सचिव समीक्षा गौतम के साथ सोमवार को जिला कारागृह सवाई माधोपुर का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान कार्यवाहक जेलर नरेश कुमार मीणा मौके पर उपस्थित पाए गए । दौराने निरीक्षण कारागृह में कुल 68 बंदी उपस्थित होना पाया गया ।
निरीक्षणकर्ताओं द्वारा बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण के संबंध में जानकारी ली गई, तो बंदीगण के स्वास्थ्य परीक्षण के संबंध में रजिस्टर का संधारण नहीं किया जाना पाया गया, जिस संबंध में कार्यवाहक जेलर को बंदीगण के सामान्य परामर्श संबंधी रजिस्टर का संधारण करवाने के संबंध में निर्देशित किया गया । साथ ही कारागृह में निरुद्ध रहने के दौरान किसी बंदी की मृत्यु होने के संबंध में जानकारी ली गई, तो 2023-24 में किसी भी बंदी की कारागृह में निरुद्ध होने के दौरान मृत्यु नहीं होना पाया गया ।
अध्यक्ष मानवाधिकार आयोग द्वारा मानसिक विमंदित, एचआईवी एवं अन्य बीमारी से ग्रस्त बंदियों के संबंध में जानकारी ली गई तो एक बंदी का एचआईवी से पीड़ित होना एवं किसी भी बंदी का मानसिक विमंदित या किसी बीमारी से ग्रस्त नहीं होना पाया गया । निरीक्षणकर्ताओं द्वारा बंदियों को प्रदान भोजन, नाश्ते की गुणवत्ता, चिकित्सकीय सुविधाओं आदि के संबंध में जानकारी ली गई तो बंदियों को प्रदान भोजन, नाश्ते की गुणवत्ता सही पाई गई, साथ ही वीसी के जरिए बंदियों की पेशी एवं परिजनों से मुलाकात के संबंध में जानकारी ली गई ।
निरीक्षणकर्ताओं द्वारा साथ ही बंदियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना गया एवं बंदियो द्वारा बताई गई समस्याओं का तुरंत निराकरण करने के लिए कार्यवाहक जेलर को दिशा-निर्देशित किया गया, निरीक्षणकर्ताओं द्वारा कारागृह परिसर में स्थित प्रिजन लीगल एड क्लीनिक का विजिट कर जेल विजिटिंग लॉयर एवं जेल विजिटिंग अधिकार मित्र द्वारा बंदियों को प्रदान निःशुल्क विधिक सहायता के संबंध में की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में पूछताछ की गई। निरीक्षण के दौरान चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल (न्याय रक्षक) राधेश्याम जोगी, अधिकार मित्र सुनिता जोनवाल, अंशकालिक चिकित्सक मनोज कुमार गर्ग एवं कारागृह स्टाफकर्मी उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now