सभापति ने किया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन


सवाई माधोपुर 28 दिसम्बर। मानव सेवा प्रकृति प्रेमी ग्रुप सवाई माधोपुर के तत्वावधान में नववर्ष एवं पर्यावरण संरक्षण को समर्पित ग्रुप के 3 वर्ष पूर्ण होने पर 4 जनवरी 2025 को जिला अस्पताल के नेत्र वार्ड में आयोजित होने वाले स्वैच्छिक रक्तदान शिविर कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन वार्ड नं 23 से पार्षद एवं नगर परिषद् कार्यवाहक सभापति श्रीमती मेघा वर्मा के द्वारा ग्रुप के अध्यक्ष हनुमान सिंह नरूका की अध्यक्षता में किया गया।
सभापति मेघा वर्मा ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं के इस पुनित कार्य के माध्यम से जिला अस्पताल में गरीब जरूरतमंद मरीजो को काफी मदद मिलती है। उपाध्यक्ष रामवतार पाठक के अनुसार स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 35 रक्तदाताओं के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। अभी रजिस्ट्रेशन जारी है। इस अवसर पर सलाहकार दीपनारायण शर्मा, उपाध्यक्ष रामवतार पाठक, सचिव राजेश सैनी, पर्यावरण प्रेमी विष्णु, उमेश सैनी आदि मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now