गौ सेवा के साथ गौ माता को हरा चारा खिलाकर सभापति शिव रतन अग्रवाल ने मनाया जन्मदिन


गंगापुर सिटी, 16 अप्रैल। पंकज शर्मा। बुधवार को सभापति शिवरतन अग्रवाल ने अपना जन्मदिन गंगापुर सिटी की समस्त गौशालाओं में गौमाताओं को हरा चारा एवं गुड़ अर्पित कर गौ सेवा कर मनाया। उसके बाद बालाजी चौक, गोपीनाथ मंदिर एवं में भगवान के दर्शन एवं कुशालगढ़ स्थित बाबा श्याम मंदिर आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात सक्षम टीम द्वारा संचालित सक्षम दिव्यांग केन्द्र पर आयोजित हवन यज्ञ कार्यक्रम में सहभागिता की। उसके बाद नगर परिषद कार्यालय में स्वच्छता सैनिकों के बीच में अपना जन्मदिवस मनाया। आकाश इंस्टीट्यूट में विद्यार्थी एवं शिक्षकों के साथ अपना जन्मदिन मनाया। ईदगाह मोड़ के समीप निजी कार्यालय पर बधाई एवं स्नेह मिलन समारोह रखा गया। इस अवसर पर सभापति को बधाई देने सैकड़ों भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि समस्त सामाजिक संगठन एवं आमजनों ने सभापति को बधाई दी। सभी का सभापति शिवरतन अग्रवाल ने धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।

Vishwkarma Electric

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now