सभापति शिवरतन अग्रवाल ने बाबा श्याम (खाटू नरेश) जी के मन्दिर पर चल रहे निर्माण कार्य का लिया जायजा
इस अवसर पर श्याम सेवा समिति के पदाधिकारि, सदस्य एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। साथ ही मंदिर कमेटी के साथ चल रहे मंदिर निर्माण कार्य, हॉल,गर्बग्रह ,छत,सीढ़ियों ,पार्क, चल रहे सड़क निर्माण कार्य आदि का निरक्षण किया || सभापति ने बताया कि गंगापुर के लिए सौभाग्य की बात हैं की खाटू श्याम का मन्दिर बनने जा रहा है।देश-विदेश में लाखों भक्तों की असीम आस्था के पुंज श्याम बाबा कई नामों से पूजे जाते हैं. वे शीश के दानी हैं और लखदातार भी. वे खाटू नरेश हैं और नीले घोड़े के सवार भी. वे मोर्विनंदन हैं और हारे का सहारा भी. वे बर्बरीक भी हैं और खाटू श्याम सरकार भी. कलियुग में श्रीकृष्ण के अवतार के रूप में पूजित खाटू श्याम का भव्य मंदिर राजस्थान के सीकर जिले में स्थित है. हमारे शहर वासियों की आस्था भी खाटू श्याम बाबा मे हैं। उसी तर्ज पर गंगापुर में भी खाटू श्याम का मंदिर बन रहा है। पौराणिक कथाएं इसे महाभारत काल से जोड़ती हैं।