गंगापुर सिटी| (पंकज शर्मा) गंगापुर शहर के निवासी श्री मुकेश गुप्ता जी जो कि इसरो में रेडियो नेविगेशन विभाग के प्रमुख पद पर कार्यरत है Spa Dex में मुकेश गुप्ता ने एवं उनकी पूरी टीम ने RODP तकनीकी प्रयोग से नई उपलब्धि हासिल की है अंतरिक्ष में दो उपग्रहों को डॉकिंग कर इसरो ने रचा इतिहास गत 30 दिसंबर को SPA DEX मिशन के तहत लॉन्च किए थे उपग्रह यह उपलब्धि अभी तक हासिल कर पाए थे अमेरिका, रूस एवं चीन अब भारत भी प्रतिष्ठित क्लब का बन गया है चौथा सदस्य।
आज वैज्ञानिक मुकेश गुप्ता से सभापति शिवरतन अग्रवाल ने वीडियो कॉल पर बात कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उनसे कहा आप ऐसे ही बेहतरीन कार्य करते हुए गंगापुर सिटी सहित अपने माता पिता और देश का नाम निरंतर रोशन करते रहो।
आगे इसी क्रम में बताया कि
अंतरिक्ष के सुनहरो अक्षरों में एक बार फिर भारत के साथ साथ गंगापुर सिटी का नाम लिखा जायेगा।