सभापति शिवरतन अग्रवाल नगर परिषद के समस्त विभाग में जाकर किया निरीक्षण


गंगापुर सिटी | नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल ने नगर परिषद के समस्त विभाग में जाकर संबंधित कर्मचारियों के कार्य का निरीक्षण किया। समय अवधि के कार्य को पूर्ण कर पेंडिंग फाइलों को अति शीघ्र निस्तारण कर आम नागरिक को राहत देने के निर्देश दिए।

नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल ने नगर परिषद कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रिकार्डों की स्थिति देखी और परिषद कर्मचारियों से उनके काम के बारे में भी पूछताछ की। उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि सभी कर्मचारी अपने पटल पर नियमित रूप से मौजूद रहे कार्यों का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर करें जनता के कार्यों को महत्व दें। नगर परिषद के कार्यालय में सभापति ने एक-एक कर्मचारी की सीट पर जाकर काम देखा। कहा कि यदि भविष्य में काम के समय में कोई कर्मचारी अपनी सीट पर नहीं मिले तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ने कहा कि जन शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर होना चाहिए। नगर परिषद कार्यालय में आए किसी भी व्यक्ति को निराश नहीं लौटना है। कार्य दिवस के दौरान जो भी नगरवासी अपनी समस्या लेकर आएगा, उसकी समस्या पर विचार करके यथासंभव निराकरण भी कराया जाएगा। इसके बाद नगर परिषद में ही बने मुख्यमंत्री रोजगार गारंटी योजना के कार्यालय में निरीक्षण किया वहां उपस्थित कार्मिकों से नरेगा कार्य की स्थिति के बारे में जाना एवं कहा कि मुझे प्रत्येक दिन की रिपोर्ट भेजे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now