गंगापुर सिटी | नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल ने नगर परिषद के समस्त विभाग में जाकर संबंधित कर्मचारियों के कार्य का निरीक्षण किया। समय अवधि के कार्य को पूर्ण कर पेंडिंग फाइलों को अति शीघ्र निस्तारण कर आम नागरिक को राहत देने के निर्देश दिए।
नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल ने नगर परिषद कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रिकार्डों की स्थिति देखी और परिषद कर्मचारियों से उनके काम के बारे में भी पूछताछ की। उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि सभी कर्मचारी अपने पटल पर नियमित रूप से मौजूद रहे कार्यों का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर करें जनता के कार्यों को महत्व दें। नगर परिषद के कार्यालय में सभापति ने एक-एक कर्मचारी की सीट पर जाकर काम देखा। कहा कि यदि भविष्य में काम के समय में कोई कर्मचारी अपनी सीट पर नहीं मिले तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ने कहा कि जन शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर होना चाहिए। नगर परिषद कार्यालय में आए किसी भी व्यक्ति को निराश नहीं लौटना है। कार्य दिवस के दौरान जो भी नगरवासी अपनी समस्या लेकर आएगा, उसकी समस्या पर विचार करके यथासंभव निराकरण भी कराया जाएगा। इसके बाद नगर परिषद में ही बने मुख्यमंत्री रोजगार गारंटी योजना के कार्यालय में निरीक्षण किया वहां उपस्थित कार्मिकों से नरेगा कार्य की स्थिति के बारे में जाना एवं कहा कि मुझे प्रत्येक दिन की रिपोर्ट भेजे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।