सभापति ने किया विकसित भारत संकल्पित मल्टीमिडिया प्रदर्शनी का अवलोकन


सभापति ने किया विकसित भारत संकल्पित मल्टीमिडिया प्रदर्शनी का अवलोकन

गंगापुर सिटी। 5 दिसम्बर। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ की संकल्पना के अनुरूप सर्वश्रेष्ठ एवं आत्मनिर्भर राजस्थान के निर्माण के संकल्प की सिद्धि तथा जनकल्याण की दिशा में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत केन्द्रीय संचार ब्यूरो,सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगापुर सिटी में आयोजित केंद्र सरकार की योजनाओं की प्रदर्शनी और विकसित भारत संकल्प यात्रा  विकसित भारत संकल्पित मल्टीमिडिया प्रदर्शनी  का सभापति शिवरतन अग्रवाल ने अवलोकन किया।

सभापति ने बताया कि हमारी सरकार, परिवार के सदस्य की तरह आपकी हर चिंता कम करने का प्रयास कर रही है। आपने देखा है, जब कोरोना का इतना बड़ा संकट आया तो सरकार ने आपकी मदद करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी। हमारी सरकार ने कोरोना के संकट के दौरान 20 करोड़ महिलाओं के बैंक खाते में हजारों करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। ये हमारी सरकार है जिसने हर व्यक्ति को कोरोना की मुफ्त वैक्सीन सुनिश्चित कराई। ये हमारी ही सरकार है जिसने कोरोना काल में हर गरीब को मुफ्त राशन की योजना शुरू की। ये हमारी ही सरकार है जिसने कोराना काल में छोटे उद्योगों को बचाने के लिए लाखों करोड़ रुपए की मदद भेजी। जहां दूसरों से उम्मीद खत्म हो जाती हैं, वहां से मोदी की गारंटी शुरु हो जाती है।

यह भी पढ़ें :  एसडीएम ने व्यापारियों की बैठक में कानून व्यवस्था में सहयोग के दिए निर्देश

हमारे रेहड़ी, ठेले-पटरी, फुटपाथ पर काम करने वाले, ये सभी साथी नाउम्मीद हो चुके थे। उनको लगता था चलो भई ऐसे ही गुजारा करो कुछ होने वाला नहीं है। उनको पूछने वाला कोई नहीं था। इन साथियों को पहली बार बैंकिंग सिस्टम से जोड़ने का सौभाग्य हमारी सरकार को मिला है। आज पीएम स्वनिधि योजना से इन साथियों को बैंकों से सस्ता और आसान ऋण मिल रहा है। देश में 50 लाख से अधिक ऐसे साथियों को बैंकों से मदद मिल चुकी है। इस यात्रा के दौरान भी सवा लाख साथियों ने मौके पर ही पीएम स्वनिधि के लिए आवेदन किया है। पीएम स्वनिधि योजना के 75 प्रतिशत से अधिक लाभार्थी, दलित, पिछड़े, आदिवासी समाज के साथी हैं। इसमें भी करीब 45 प्रतिशत लाभार्थी हमारी बहनें हैं। यानि जिनके पास बैंक में रखने के लिए कोई गारंटी नहीं थी, मोदी की गारंटी उनके काम आ रही है।

इस अवसर पर उपजिला कलेक्टर राधेश्याम मीणा, राजकीय महाविद्यालय प्रधानाचार्य , अग्रवाल कन्या महाविद्यालय प्रधानाचार्य विजेन्द्र गुर्जर समस्त पार्षद एवं समस्त लाभार्थी उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now