सवाई माधोपुर 11 जनवरी। नगर परिषद सभापति मेघा वर्मा ने शहर के वार्डाे का दौरा कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान सभापति ने वार्डवासियों की समस्याएं सुनी और लोगो को समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
सभापति मेघा वर्मा शनिवार को अलसुबह ही अपने कार्यकर्ताओं और नगर परिषद अधिकारियों के साथ शहर के दौरे पर निकली। इस दौरान उन्होंने शहर के वार्ड नंबर 25, 25, 27, 28 ओर वार्ड नंबर 29 का दौरा किया और वार्डाे में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया, साथ ही वार्डाे में कार्यरत कर्मियों व सफाई निरीक्षक को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान सभापति ने स्थानीय लोगांे से साफ सफाई, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं की स्थिति को लेकर चर्चा की। इस दौरान सभापति के समक्ष सफाई सहित रोड लाइट, अतिक्रमण, आवारा मवेशी, सड़क एंव सार्वजनिक शौचालयों की साफ सफाई तथा सार्वजनिक पार्कों की देखरेख जैसी समस्याएं सामने आई। जिस पर सभापति ने जल्द ही समस्याओं के समाधान की बात कही।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।