2025 तक भारत को टी.बी. रोग मुक्त देश बनाने का आव्हान

Support us By Sharing

एनएसएस शिविर में स्वयंसेवकों ने श्रमदान कर ग्राम पंचायत के कार्यो की जानकारी ली

शाहपुरा-पेसवानी, श्री प्रसिबा राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस पर माताजी का खेडा पंचायत भवन में श्रमदान कर साफ-सफाई की तथा बबूल व झाडियां हटाई।
इस दौरान पंचायत के कर्मचारियों ने भी स्वयंसेवकों का सहयोग किया। श्रमदान के पश्चात् स्वयंसेवकों ने पंचायत के द्वारा किये जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
बौद्धिक व्याख्यान सत्र में मुख्य अथिति जिला चिकित्सा शाहपुरा के श्वास एवं टी.बी. रोग विशेषज्ञ डाॅ. हीरापाल मीणा रहे। डाॅ. मीणा ने स्वयंसेवकों को टी.बी. रोग के बारे में निदान एवं उपचार विस्तार से समझाया तथा बताया कि भारत के प्रधानमंत्री का लक्ष्य है कि 2025 तक भारत टी.बी. रोग मुक्त देश बने। उन्होने श्वास सम्बन्धी रोगों पर स्वयंसेवकों से चर्चा की तथा स्वयंसेवकों के प्रश्नों के उत्तर दिये।
कार्यक्रम का संचालन रासेयो प्रभारी धर्मनारायण वैष्णव ने किया। स्वयसेवक डाली कुम्हार ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की। इस अवसर पर रामावतार मीना, मूलचन्द खटीक, डाॅ. अनिल कुमार श्रोत्रिय, सत्यजीत जेटली, डाॅ. हंसराज सोनी, दिग्विजय सिंह, प्रियंका ढाका, शंकर लाल चैधरी, दलवरी सिंह, तोरन सिंह, नेहा जैन एवं सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम अधिकारी डॉ रंजीत जगरिया आभार व्यक्त किया।


Support us By Sharing