चमत्कारजी का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का शुरू


सवाई माधोपुर 17 अक्टूबर। शरद पूर्णिमा के अवसर पर सकल दिगंबर जैन समाज की ओर से मुनि नीरज सागर व निर्मद सागर के सान्निध्य एंव चमत्कारजी मंदिर प्रबंध समिति व समय आराधना चातुर्मास समिति के प्रबुद्ध पदाधिकारियों के सयोंजन में चमत्कारजी के दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का आगाज गुरुवार को धर्ममयी वातावरण के बीच हुआ।
समाज के प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि शहर स्थित पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर से मुनि संघ के सान्निध्य में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जो मुख्य बाजार, खंडार तिराहा, जिला सामान्य चिकित्सालय के सामने से आलनपुर स्थित अहिंसा सर्किल होते हुए चमत्कारजी मंदिर पहुंची। शोभा यात्रा के माध्यम से आचार्य विद्यासागरजी के त्यागमयी जीवन सहित दिव्य संदेश गौ रक्षा, स्वदेशी व हथकरघा अपनाने, इंडिया नहीं भारत बोलो जैसे प्रेरणास्पद विभिन्न संदेश दिये। वहीं बच्चे व पुरुष हाथों में धर्म ध्वजा व प्रेरणादायी स्लोगन लिखी तख्तियां लिए तथा युवक युवतियां अपने अपने समूह में स्याद्वाद व चमत्कारजी महिला जय घोष की धुनो पर थिरकते हुए चल रहे थे।
मुख्य बाजार में जगह जगह समाज के लोगों ने शोभा यात्रा का स्वागत किया तथा अपने घरों व प्रतिष्ठानों के सामने मुनिसंघ के चरण प्रक्षालन किए व आरती उतार आशीर्वाद लिया। इसी क्रम में राधा कृष्ण गौशाला पर गोवंश को हरा चारा खिलाया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now