गांव से 500 मीटर दूर कुआं से भरकर लाती है पानी महिलाएं
महिलाएं बोली दूषित पानी पीने को होना पड़ रहा है मजबूर
सरकार बोलती है घर घर नल योजना के तहत जल्दी पहुंचेगा घर-घर पानी
कुम्हेर। कुम्हेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत दांदू के गांव समन में चंबल का पानी नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन। समन गांव के महिला तथा ग्रामीणों ने बताया कि गांव में जलदाय विभाग की ओर से पानी की कोई व्यवस्था नहीं है ना गांव में चंबल का पानी पहुंचा है गांव से मात्र 500 मीटर की दूरी पर चंबल कि टंकी भी लगी हुई है इसके बावजूद भी गांव समन में चंबल का पानी नहीं पहुंचा है ऐसे में महिलाएं पानी के लिए दर-दर ठोकर खा रही है गांव की महिलाएं गांव से करीब 500 मीटर दूर पोखर के किनारे एक कुआं से पानी लाने को मजबूर होना पड़ रहा है पूरा गांव उसी कुए से पानी पीने को मजबूर है कुछ गांव के लोग ₹500 से लेकर ₹800 तक पानी का टैंकर खलवा कर पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है गांव समन में जल संकट गहराया हुआ है। सबसे ज्यादा ग्रामीण अंचलों में पेयजल का संकट बना हुआ है। पानी की यह समस्या अब विकराल रूप लेती जा रही है। सबसे ज्यादा खराब स्थिति गांव में है जहां चंबल का पानी अभी तक नहीं पहुंचा है। यहां लोग पीने के पानी के लिए लंबी दूरी तय कर
कुओं का दूषित पानी पीने के लिए मजबूर है। इसके अलावा अन्य ग्रामीण क्षेत्रो में भी जलापूर्ति के सारे संसाधन जवाब दे रहे हैं।
ऐसे में लोगों को पीने के पानी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। योजना के तहत पाइप लाइन बिछाया जा रहा है और घर घर कनेक्शन लगाया जा रहा है लेकिन पानी कहां से आएगा इसका जवाब भविष्य के गर्भ में छिपा हुआ है। वर्तमान में जिले के अनेक ग्रामों सहित क्षेत्र के गांवों में पीने के लिए पानी की भारी समस्या है। लोग पानी के लिए भटक रहे हैं।
इस मौके पर मोती सिंह, फतेह सिंह,सतनामसिंह, अशोक कुमार, नरेंद्र सिंह, दिगंबर सिंह, संग्राम सिंह, अमरचंद ,टीकम सिंह, महिपाल सिंह ,नीरज कुमार लेख राम, नितेश चौधरी आदि गांव की महिलाएं प्रदर्शन में शामिल हुई
,,अब तक गांव समन पीएसपी योजना के तहत आता था लेकिन कुछ लोगों ने अवैध कनेक्शन कर रखे है जिसके चलते एक गांव समन में पानी नहीं पहुंच पा रहा है।। गांव समन चंबल योजना के तहत घर घर नल योजना के तहत स्वीकृत है जल्दी ही गांव समन में पानी घर घर पहुंचने लगेगा पीएचइडी विभाग के सहायक अभियंता सिद्धार्थ कुमार|
P. D. Sharma

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.